balod24X7

त्यौहारी सीजन को देखते हुए क्षेत्र में सजने लगी है इलेक्ट्रॉनिक दुकानें

गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच।

गणेश उत्सव विश्वकर्मा पूजा के बाद अब नवरात्र, दशहरा, दीपावली पर्व को लेकर त्योहारी रंगत धीरे-धीरे परवान चढऩे लगी है।

लगातार पर्व को देखते हुए गुरुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित इलेक्ट्रॉनिक दुकान, फैंसी, क्लॉथ स्टोर, शोरूम जैसे अन्य स्थानों पर बाजार भी सजने लगा है।

इधर इलेक्ट्रानिक्स बाजार में खरीदारों की आवक शुरू होने से दुकानदारों में भी उत्साह जागा है। त्योहारी सीजन में खरीदारों को आकर्षित करने के लिए सभी इलैक्ट्रॉनिक्स कम्पनियों ने सभी प्रोडक्ट पर ऑफर भी शुरू कर दिए हैं।

बाजारों में इलैक्ट्रॉनिक्स के शो रूमों पर एलईडी टीवी, वॉशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर सहित होम एम्प्लाईंसेज उपकरणों की सभी रेंज का स्टॉक अभी से शुरू किया जा रहा है।

बता दे कि पर्व के पहले लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए त्योहारी सीजन और ऑॅफर का इंतजार करते हैं।

टीवी की बजाय एलईडी का क्रेज

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में एलईडी टीवी खरीदने के प्रति लोगों में खासा क्रेज है। ब्लैक एण्ड व्हाईट के बाद कलर टीवी भी लोगों की नजर से उतर गए हैं। अब 4-के पिक्चर क्वालिटी एलईडी टीवी लोगों की खास पसंद बन रहे हैं। त्योहारी सीजन में बाजार में करीब एक दर्जन कम्पनियों की विभिन्न रेंज व मॉडल में एलईडी टीवी उपलब्ध हैं।

वॉयरलैस होम थियेटर, ब्लूट्रूथ से स्मार्ट टीवी, मोबाइल सेट कनेक्टिंग वाला होम थियेटर टॉवर की मांग बढ़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!