balod24X7

गुरुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश एवं आंधी तूफान से धान की फसलों को पहुंचा नुकसान

गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट- 

गुरुर सहित बालोद जिले में रविवार को शाम हुई तेज बारिश एवं आंधी तूफान के कारण धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम के बिगड़े मिजाज ने किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर दिया।

आंधी और पानी में फसल खेतों में ही बिछ गयी। गुरुर सहित ग्राम तार्री, भरदा, छेड़िया, सोंहपुर, धनोरा, धोबनपुरी, बगदई, सोरर, अर्जुनी, चिरचारी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शाम होने के बाद तेज बारिश हुई वहीं बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी तूफान भी चली।

फसल उत्पादन पर पड़ेगा असर

क्षेत्र के किसान टोमन लाल, गैंदलाल, उमेन्द्र, सतीश कुमार, ईश्वर लाल, नरेंद्र, कन्हैयालाल सहित अन्य किसानों ने बताया कि हरुणा किस्म के धान की फसलों में बालिया निकल आई थी। खेतों में पहले से पर्याप्त पानी होने के कारण अधिकांश गांव में धान की फसले पकने के लिए भी तैयार हो गई थी लेकिन अचानक हुई तेज बारिश एवं आंधी तूफान ने धान की फसलों को जमीन में गिरा दिया।

बारिश के बाद खेतों में अब लबालब पानी भर गया है जहां धान की फसले बारिश की पानी मे डूबा हुआ है। किसानों का कहना है कि जिन खेतों में बालियां आ गई थी ऐसी फसल पूरी तरह से सड़ जाएगा।

वहीं रात में बारिश थमने के बाद सोमवार को किसान खेतों की तरफ पहुंचे, जहां खेतों में भरे पानी को बाहर निकाल कर फसलों को सुरक्षित करते हुए नजर आ रहे थे।

घंटो देर तक रही बिजली सप्लाई ठप

क्षेत्र में रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे से देर शाम तक आंधी तूफान के साथ बारिश होती रही। वही आंधी तूफान के बाद धनोरा सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव में घंटो देर तक बिजली की सप्लाई भी ठप रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!