गुरुर। ज्ञान ज्योति विद्यालय गुरुर में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया गया। सर्व प्रथम स्वच्छता अभियान चलाया गया। फिर औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर संचालक पीएल साहू ने एनएसएस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न अवसरों पर कराए गए रंगोली, पोस्टर सुलेख प्रतियोगिताओं हेतु बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्राचार्य पीएल बनपेला ने उद्बोधन में बताया कि एनएसएस समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का अच्छा अवसर प्रदान करता है, जैसे राष्ट्रीय एकता शिविर के माध्यम से अनेकता में एकता की भावना को समृद्ध करना, साहसिक, शिविर में स्वयं सेवकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाता है जिससे बच्चे किसी भी विपरित परिस्थिति अवसर से स्वयं को बाहर निकाल सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।