balod24X7

रानी मां मंदिर 12 गांव पठार में नवरात्रि महोत्सव व रामधुनी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित

बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- बालोद जिला सहित देश प्रदेश में नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है, क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई है, अब नवरात्रि पर्व के दौरान पूरे 9 दिनों तक क्षेत्र में धार्मिक आयोजन चलता रहेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है।

क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रानी माई मंदिर 12 गांव पठार नर्रा (मुल्लेगुड़ा) में भी नवरात्रि पर्व के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जय रानी माई मंदिर सेवा समिति से जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर गुरुवार को ज्योति कलश की स्थापना के बाद 7 अक्टूबर को पंचमी पूजा, 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन, 12 अक्टूबर को ज्योति कलश विसर्जन किया जाएगा।

इसके अलावा यहां पांच दिवसीय रात्रिकालीन रामधुनी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जहां 6 अक्टूबर को ज्ञान गुंजन रामधुनी मंडली कुरूटोला, 7 अक्टूबर को जय मां त्रिपुर सुंदरी राधा कृष्ण रामधनी मंडली परेवाडीह, 8 अक्टूबर को जय मां सिंहवासनी रामधुनी मंडली सेन्हाभांठा, 9 अक्टूबर को जय भवानी रामधुनी मंडली मथुराडीह, 10 अक्टूबर को जय दुर्गे रामधनी मंडली ढीमरटिक़ुर की प्रस्तुति होगी।

      9 अक्टूबर को देव दशहरा एवं मेला

वही 9 अक्टूबर बुधवार को देव दशहरा एवं मेला मनाया जाएगा। इस दिन रात्रि कालीन रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी तथा ग्राम भैंसा कन्हार कोरर द्वारा रेला पाटा एवं मांदरी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में सामूहिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹3000, द्वितीय 2500, तृतीय 2000, युगल नृत्य में प्रथम 2000, द्वितीय 1500, तृतीय 1000 एवं एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 1500, द्वितीय 1000 एवं तृतीय 700 रुपए प्रदान किया जाएगा। 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन के दिन भंडारा का भी आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!