balod24X7

पेटेचुवा में संचालित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, कार्यवाही नहीं होने पर NH में चक्काजाम की दी चेतावनी

गुरुर/बालोद।  क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद ग्राम में अशांति का माहौल बना हुआ है ऐसे में तत्काल पोल्ट्री फार्म को बंदकर संचालक युगल किशोर चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर व जांचकर कार्यवाही करने की मांग की है।

ग्राम बड़भुम, पेटेचुवा, दुग्गाबाहरा, भेजा जंगली, मंगचुवा, नगझर व नारागांव के सैकडो ग्रामीण पोल्ट्री फार्म को बंद कराने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे थे, हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा गेट को पहले से ही बंदकर दिया गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि पेटेचुवा में लवकुश पोल्ट्री फार्म कई वर्षों से चल रहा है, जहां पर कई प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम बड़भुम, पेटेचुवा, दुग्गाबाहरा, भेजा जंगली, मंगचुवा, नगझर व नारागांव से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र होने के कारण युगल चंद्राकर द्वारा आदिवासी का जमीन लेकर पोल्ट्री फार्म संचालित कर रहा है, या फिर सरकारी अनुदान लिया है तो आदिवासी एक्ट के तहत पोल्ट्री फार्म संचालक पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

पोल्ट्री फार्म में नाबालिकों से लिया जा रहा काम

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत से बिना एनओसी के पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा है। नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को पोल्ट्री फॉर्म में रखकर काम कराया जा रहा है, इस पर तत्काल श्रम कानून अधिनियम के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म संचालक पर एफआईआर दर्जकर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक करोड़ का जुर्माना लगाने की मांग ग्रामीणों ने की।

ग्रामीणों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के चारों ओर गंदगी एवं बदबू के कारण पीलिया, डायरिया, हैजा जैसे कई बीमारी से भी ग्रामीण पीड़ित है, ऐसे में पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर की कार्यवाही करने की मांग की।

कार्रवाई नहीं होने पर NH 30 में होगा चक्काजाम

पोल्ट्री फार्म बंद करने की मांग को लेकर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर पोल्ट्री फार्म बंदकर संचालक युगल किशोर चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर औऱ कानूनी कार्यवाही नहीं होती है, तो नेशनल हाईवे 30 मार्ग में राजाराव पठार पर उग्र प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!