balod24X7

तार्री में रामधुनी व रक्तदान शिविर का हुआ समापन, MLA संगीता सिन्हा ने किया संबोधित

गुरुर/बालोद।  गुरुर विकासखंड के ग्राम तार्री में रामधुनी एवं रक्तदान शिविर का समापन हुआ, यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से नव सृजन युवा संगठन द्वारा आयोजित था।

समापन समारोह के दौरान क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थी जिन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों की सराहना की।

   यह गांव पवित्र व धार्मिक गांव

उन्होंने कहा कि ग्राम तार्री में हर समुदाय के लोग रहते हैं, जहां आपसी भाईचारा, सद्भावना एकता बनी हुई है जो अन्य गांव के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। गांव में मां दुर्गा, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, मां शीतला जैसे अन्य देवी देवताओं की मंदिर है जिसके कारण यह गांव शुरू से ही धार्मिक एवं पवित्रता को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने आयोजन समिति द्वारा सौंपे गए मांग तालाब का सौंदर्यकरण एवं मंच के सामने टीन सेट निर्माण कार्य के लिए आने वाले दिनों में पूरा करने का आश्वासन दिया।

विधायक संगीता सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीण जनों एवं क्षेत्र वासियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हम हर संभव मदद करेंगे।

विधायक की मदद से हो रहा विकास

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि क्षेत्र की उत्कृष्ट एवं लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा की सजकता के चलते क्षेत्र में चारों तरफ तेजी से विकास हो रहा है, आने वाले दिनों में भी विकास होता रहेगा।

     उन्होंने कहा कि गांव में रामधुनी के अलावा रक्तदान शिविर आयोजित कर आयोजन समिति ने रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य करके क्षेत्र में मिसाल पेश की है। उन्होंने ग्रामीणों को इस तरह आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के उपाध्यक्ष दुर्गुराम सिन्हा, महामंत्री सादिक अली, शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के विधायक प्रतिनिधि टोमन साहू, सेवा सहकारी समिति धनोरा के पूर्व अध्यक्ष कुंभलाल देहारी, सेक्टर अध्यक्ष आलोक पटेल, बूथ अध्यक्ष मिश्रीलाल, शंकर पटेल मंचासीन थे।

       44 लोगों ने किया रक्तदान

आयोजन समिति से जानकारी के मुताबिक रामधुनी प्रतियोगिता में ग्राम सुपेला सेमरा से पहुंचे टीम प्रथम, ओदरागहन द्वितीय एवं ग्राम अरौद मेघा से पहुंचे रामधुनी मंडली तृतीय स्थान पर रही। वही रक्तदान शिविर में कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया।

इस आयोजन को संपन्न कराने में नव सृजन युवा संगठन ग्राम तार्री के अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष अरुण कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष मेघनाथ ठाकुर, सचिव राकेश पटेल सहित समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण जनों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!