बालोद। जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ बालोद (पंजीयन क्रमांक 548) की आवश्यक बैठक रखी गई, जहां पदाधिकारी का सर्व सहमति से चयन किया गया।
बैठक के दौरान मिनेश कुमार सिन्हा को जिलाध्यक्ष बनाया गया, जिला उपाध्यक्ष भारत निर्मलकर, जिला सचिव धनेश साहू, जिला कषाध्यक्ष संतोष सोनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव को बनाया गया है।
गुरुर से जितेंद्र यादव को मिली जिम्मेदारी
इसी तरह कार्यकारिणी में अदेश यादव, बीरेंद्र कुमार देवांगन, चुम्मन विश्वकर्मा, कैलाश कुंभकार, नेतराम तथा बालोद ब्लाक अध्यक्ष त्रिभुवन कुंजाम, लोहारा से कुनेश ओटी, गुरुर से जितेंद्र यादव, डौडी से दिलीप रंगारी, दल्ली राजहरा से अंजू दुबे को जिम्मेदारी दी गई है। संघ का पुनर्गठन होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रमुख पदाधिकारी का पुष्प गुच्छ एवं गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।