balod24X7

ग्राम मुड़पार में भाजपाइयों ने चलाया सदस्यता अभियान

गुरुर। भाजपा मंडल गुरुर के शक्ति केंद्र मोहारा के आश्रित ग्राम मुड़पार में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया।मुख्य अतिथि पवन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए लोग आतुर हो रहे हैं, सभी से मेरा निवेदन है कि आप भी बीजेपी का सदस्यता ग्रहण करें और गांव की विकास करें।

अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल गुरुर के अध्यक्ष कौशल साहू ने सभी से निवेदन किया कि सदस्यता अभियान में आप जुड़े और अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर गांव की विकास करें। भाजपा के वरिष्ठ नंदकिशोर शर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी की रिती नीति को समझाने का प्रयास किया और मुड़पार से लगभग 100 नये सदस्य भाजपा में जुड़े।

अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे, शक्ति केंद्र मोहारा के सह प्रभारी डॉ हरिकृष्ण गंजीर, शक्ति केंद्र के संयोजक नीलकंठ साहू, अशोक कुमार साहू जेवरतला सदस्यता अभियान के बूथ प्रभारी केशव राम धनकर, ढंगूराम हिरवानी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ रोहित कुमार साहू, सह संयोजक डॉ. देवा साहू, लीलाराम सोनबेर, आशीष साहू, मितेश साहू, राजेंद्र कुमार साहू शामिल थे।

इस अवसर पर ग्राम विकास समिति मुड़पार के अध्यक्ष मदनलाल साहू, साहू समाज के अध्यक्ष डोमन साहू, भाजपा के बूथ अध्यक्ष रवि कुमार साहू, लोकनाथ साहू, शोपसिंह सोनवानी, तुलसीराम साहू, ग्राम विकास समिति, ग्राम पंचायत के महिला कमांडो के समस्त सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!