गुरुर। पितृ तर्पण के भाव से युवा मानस संगठन छत्तीसगढ़ व नव युवा मित्र मंडल ग्राम पड़कीभाट के सहयोग से दो दिवसीय मानस गान महोत्सव आयोजित की गई, जहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मानस मंडली पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ के युवा मानस परिवार ने गोस्वामी तुलसीदास के राम चरित्र मानस का कथा के साथ मधुर वाणी से भजन सुनाया जिसमें छत्तीसगढ़ के युवा टीम बालोद, गरियाबंद, धमतरी, राजनादगांव, दुर्ग, बेमेतरा , खैरागढ़, कांकेर, कोंडागांव, महासमुन्द, रायपुर और बलोदा बाजार के मानस के जिज्ञासु का बेहतरीन प्रस्तुति रहा।
युवा मानस संगठन के अध्यक्ष अभिषेक साहू ने बताया कि यह हमारा प्रथम आयोजन है जो समस्त ग्रामवासी व वंदना महिला मानस परिवार के संचालिका वंदना टीकम साहू व टीम के सहयोग से सफल रहा।
आयोजन का उद्देश्य है कि युवा साथियो का सर्वांगीण विकास हो, धर्म के काम काज में आगे आए। मानस संगठन में पदाधिकारी युवराज सिन्हा, रविना रावटे, युगल किशोर, नोमेश सिंह, राकेश साहू, संजय सेन, टेकराम पटेल सहित सभी का सहयोग रहा। यह जानकारी टेकराम पटेल ने दिया।