गुरुर/बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने ग्राम दुपचेरा व पिकरीपार में लाखों की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी। मौके पर बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र रहा, विधायक संगीता सिन्हा ने बच्चों का भी सम्मान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
दोनों गांव में ग्रामीणों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए हर संभव मदद की बात कही। गांव में विधायक संगीता सिन्हा के पहुंचते ही ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी विधायक संगीता सिन्हा से मिलकर अपनी समस्या बताई जिसे पूरा करने विधायक ने आश्वासन दिया।
ग्राम दुपचेरा में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग से शीतला मंदिर का लोकार्पण, विधायक निधि से बाजार चौक में साहू मंच के पास टीन शेड लोकार्पण, 15 वे वित्त एवं जनपद विकास निधि से बाजार चौक मे साहू मंच के पास सीसी रोड का लोकार्पण, 15 वें वित्त जनपद स्तर से पानी टैंकर लोकार्पण, 15 वें वित्त जनपद स्तर से साहू सामुदायिक भवन में आहता निर्माण का भूमि पूजन, 15 वें वित्त जनपद स्तर से बाजार चौक में साहू मंच जीर्णोद्धार का भूमि पूजन,15 वें वित्त जनपद स्तर से गिरधर घर के पास सीसी रोड का भूमिपूजन किया।
इसी तरह दुपचेरा में ही जनपद विकास निधि से राजीव गांधी सेवा केंद्र में संधारण कार्य का भूमि पूजन एवं 15 वें वित्त जनपद स्तर से राजीव सेवा केंद्र में सिंटेक्स एवं मोटर पंप स्थापना कार्य का भूमि पूजन किया गया।इसके अलावा ग्राम पिकरीपार में भी शीतला मंदिर जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष रोड निर्माण का लोकार्पण किया।
विधायक के प्रयास से हो रहा विकास कार्य
विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि आज की परिवेश में महिलाएं समाज सुधार की दिशा में बेहतर कार्य करते हुए अधिकांश स्थानों पर स्वयं प्रतिनिधित्व कर रही है, नारियों में सहनशीलता, आत्मविश्वास होती है। नारी अगर चाहे तो समाज में फैले कुरीतियों या फिर अन्य बुराई को रोक सकती है, नारियों को अपनी ताकत और शक्ति को पहचानने की जरूरत है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी में गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू कहा कि क्षेत्र की उत्कृष्ट विधायक के सतत प्रयास से बीते 5 वर्षों में क्षेत्र में चारों तरफ मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है, विधायक संगीता सिन्हा की सक्रियता से विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव तक और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक संगीता सिन्हा के साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, उपाध्यक्ष दुर्गुराम सिन्हा, महामंत्री सादिक अली विधायक प्रतिनिधि डॉ. ओंकार महमल्ला, टोमन साहू, डॉ. किशोर साहू, जिला पंचायत सदस्य केदार देवांगन, जनपद पंचायत गुरुर के अध्यक्ष प्रभात धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष के मोनू ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता चोवाराम, दीनाराम चेलक, जनपद सभापति एस कुमार कलिहारी, सरपंच गेंदलाल सोनबोईर, ग्राम पटेल नीलांबर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष देवंगण नागवंशी, पिकरीपार सरपंच चंदा साहू सहित दोनों ग्राम से पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।