गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम कोलिहामार के खेल मैदान में 4 अक्टूबर से गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है, गुरुर ब्लॉक के सभी गांव से प्रतिभागी शामिल हो सकते है।
यह महोत्सव रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा, जो 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, यंहा अलग- अलग दिन गरबा नृत्य के लिए वेशभूषा भी तय किए गए हैं, अलग-अलग स्टेप जैसे दो ताली, तीन ताली, छगड़ी, चौकड़ी आदि की प्रस्तुति देंगे।
8 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग वेशभूषा में गरबा की प्रस्तुति दी जाएगी क्योकि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम रखा गया है। गरबा महोत्सव में प्रथम स्थान पर सोने की दो अंगूठी इनाम स्वरूप दी जाएगी।
आयोजकों से जानकारी के मुताबिक गुरुर में पहली बार नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों का बाकायदा जजमेंट भी होगा। गरबा आयोजन से पहले ही नि:शुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं भी लगाई गई थी, जिसमें धमतरी से तीन ट्रेनर आमंत्रित किए गए थे।
गरबा महोत्सव में भारतीय पारंपरिक ड्रेस ही मान्य
जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर को हरा रंग, 5 अक्टूबर को गुजराती वेशभूषा, 6 अक्टूबर को लाल रंग, 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी थीम, 8 अक्टूबर को जुड़वा यानी दो लोग एक ही तरह के कपड़े, 9 अक्टूबर को हिंदू संस्कृति पर आधारित, 10 अक्टूबर को देशभक्ति और 11 अक्टूबर को गुजराती थीम है।
इस गरबा में जींस टॉप आल वेस्टर्न ड्रेस की अनुमति नहीं है। केवल भारतीय पारंपरिक ड्रेस की अनुमति दी गई है। लड़कों का ड्रेस कोड कुर्ता पैजामा धोती होगा।