गुरुर। निजी चिकित्सक संघ ब्लॉक गुरुर की मासिक बैठक साहू सदन गुरूर में सम्पन्न हुआ।भगवान धन्वंतरि का छाया चित्र की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी गुरुर डॉ सुनील भारती थे।
अध्यक्षता ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ लीलाराम बनपेला ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं ब्लॉक के संरक्षक डॉ हरिकृष्ण गंजीर, जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल साहू, डॉ सुमन मित्तल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ नवीन वर्मा किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ विजय वच्छानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ केएस भाटिया, ब्लॉक गुंडरदेही के अध्यक्ष डॉ रोहित साहू, डॉ बलराम साहू कोषाध्यक्ष निजी चिकित्सा संघ बालोद के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्वागत भाषण में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ लीला राम बनपेला ने कहा समस्त अतिथियों को निजी चिकित्सा संघ गुरुर की तरफ से उपस्थित के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ गंजीर ने भी संघ के रचनात्मक कार्यों की विस्तार से जानकारी दिया, तथा सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि रिस्क कैस नहीं लेना है, सिर्फ प्राथमिक उपचार कर जो मरीज समझ में नहीं आ रहा है उसे अस्पताल में रिफर करने और संघ की महत्ता को बताते हुए सभी चिकित्सकों को संगठित होकर रहने के लिए कहा।
स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग की अपील
मुख्य अतिथि डॉ सुनील भारती ने कहा इस संगठन को देखकर मैं बहुत खुश हूं। सभी से मेरा अनुरोध है कि आप लोग दायरे में रहकर काम करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें।
मित्तल हॉस्पिटल भिलाई से आए चिकित्सकों ने भी अपने अस्पताल की जानकारी देकर विभिन्न रोगों की निदान की जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परदेसी राम ठाकुर और आभार डॉ झूमुक लाल सार्वा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ नारद राम साहू डॉ लीला राम बनपेला, डॉ झूमुक सार्वा, डॉ देवा सार्वा, डॉ हेमंत ग्वालेन्द डॉ नरोत्तम लाल साहू, डॉ उमेंद राम निषाद, डॉ देवव्रत यादव एवं निजी चिकित्सा संघ ब्लॉक गुरुर के समस्त पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित थे।