गुरुर। विकासखंड के ग्राम डांडेसरा में लाखों की लागत से निर्मित टीन शेड निर्माण कार्य का क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने लोकार्पण किया। यहां विधायक निधि एवं जिला पंचायत निधि से टीन शेड का निर्माण किया गया है, जिसका विधायक संगीता सिन्हा ने उपस्थित अन्य अतिथि एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में रिबन काटकर लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा का ग्रामीणों द्वारा एवं ग्राम पंचायत द्वारा गुलाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट लकर स्वागत किया गया।
विधायक संगीता सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीण जनों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर गांव में सभी प्रकार से विकास कार्य हो रहा है। आने वाले दिनों में भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सीसी रोड, भवन जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मौके पर अन्य ग्रामीणों ने भी विधायक संगीता सिन्हा के समक्ष कुछ समस्याओं को लेकर पहुंचे थे, जिसे सुनने के बाद विधायक संगीता सिन्हा ने समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया।
अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि विधायक द्वारा विधानसभा में क्षेत्र की हर मुद्दों को प्रमुखता से रख रही है, जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिल रहा है। दूसरी बार विधायक बनाने के लिए तथा हमेशा तरह इसी तरह प्यार, मान सम्मान, आशीर्वाद देने के लिए ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों का आभार माना।
विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य केदार देवांगन, जनपद पंचायत गुरुर के उपाध्यक्ष तोषण साहू, जोन अध्यक्ष टोमन साहू, सेक्टर अध्यक्ष विवेकानंद साहू, जनपद सदस्य मीणा साहू, सरपंच विजय लक्ष्मी साहू मंचासीन थी।
इस दौरान ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी, समस्त पंचगण, दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।