balod24X7

वर्षों से पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्गों को सरपंच की सक्रियता से मिला लाभ

गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- विकासखंड के एक गांव में कई वर्षों से पेंशन के लिए भटक रहे 50 से अधिक बुजुर्गों को सरपंच की सक्रियता से लाभ मिलने लगा है। पेंशन मिलने के बाद गांव के बुजुर्गों ने सरपंच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। पूरा मामला जनपद पंचायत गुरूर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोडरा का है।

गांव के वरिष्ठ धनऊ राम, रतन राम, रामहु राम, पुनीत राम, अहिल्या बाई, मंगतीन बाई, बिसेन राम, जगदीश राम, कैकई बाई सहित अन्य वरिष्ठों ने बताया कि ग्राम पंचायत में हम लोग पेंशन योजना के लिए आवेदन देते थक गए थे, इस दौरान कई सरपंच भी बदल गए, लेकिन 10- 15 वर्षों में किसी भी सरपंच ने पेंशन योजना का लाभ दिलाने कोई मदद नहीं की।

गांव के वरिष्ठ लोग पेंशन योजना का लाभ अपने ग्राम पंचायत से लेकर जनपद व जन दर्शन में भी आवेदन कर चुके थे। लाभ नहीं मिलने के कारण सभी लोग निराश हो गए लेकिन गांव में युवा सरपंच परमेश्वर साहू द्वारा अथक प्रयास के बाद हम सभी बुजुर्गों को शासन की योजना का लाभ मिलने लगा है।

वरिष्ठों का पंचायत में किया गया सम्मान

जानकारी के मुताबिक यहां सरपंच की सक्रियता से 2 साल में ही 100 से अधिक बुजुर्गों को शासन की पेंशन योजना का लाभ मिलने लगा है। शासन की योजना का लाभ मिलने के बाद ग्राम पंचायत में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई, जहां सरपंच एवं पंचायत द्वारा सभी वरिष्ठों का सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!