गुरुर। जनपद पंचायत गुरुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बासीन में अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या नहीं होगी। यहां क्षेत्र के जनपद सदस्य तोषण साहू की निधि से गांव के नयापारा में बोर खनन किया गया है, जहां पर्याप्त पानी मिलाने से ग्रामीणों में खुशी है।
जनपद पंचायत गुरूर के उपाध्यक्ष तोषण साहू ने बताया कि नया बोर खान के बाद उक्त पानी को पानी टंकी के माध्यम से पाइपलाइन में सप्लाई की जाएगी, जो घरों तक पहुंचेगा।
रविवार की सुबह बोर खनन के पहले गांव के वरिष्ठो द्वारा पूजा अर्चना की गई, तत्पश्यात बोर खनन कार्य प्रारंभ किया गया। बोर खनन के दौरान लगातार पानी मिलने की जानकारी पर ग्रामीण उत्साह पूर्वक देखने के लिए पहुंचे थे।