balod24X7

कोसागोंदी में भक्त माता कर्मा मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश सलाहकार पवन साहू सहित अन्य अतिथियों ने किया भूमि पूजन

गुरुर/बालोद :- प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के सलाहकार पवन साहू के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कोसागोंदी में भक्त माता कर्मा मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह संगठन की ताकत है। मैं आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि भक्त मां कर्मा मंदिर निर्माण के लिए राशि एकत्रित कर निर्माण कर रहे हैं, ऐसी संगठन सभी जगह दिखाना चाहिए। उन्होंने सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवरात्रि की बधाई दी।

कार्यक्रम में अध्यक्षता महेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ गुरुर ने की। विशिष्ट अतिथि कौशल साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल गुरुर, ईशाप्रकाश साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर, भुवन लाल साहू महामंत्री भाजपा मंडल गुरुर, लीलाराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज कोसागोदी, जीवधन साहू, दानवीर एवं वरिष्ठ नागरिक कोसागोदी योगेश्वरी गुरु दानवीर भामाशाह ग्राम कोसागोदी, सरस्वती ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कोसागोदी, रविंद्र निषाद अध्यक्ष ग्राम विकास समिति कोसागोदी, थानसिंह साहू उपाध्यक्ष ग्राम विकास समिति कोसागोदी के कर कमल से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी अतिथियों के माध्यम से भूमि पूजन किया गया।

इसी प्रकार सभी अतिथियों ने भी मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन यंत कुमार साहू सचिव तथा आभार सरस्वती ध्रुव सरपंच ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश्वर साहू, पूर्व उपाध्यक्ष विश्व कुमार पेंटर, अध्यक्ष ईश्वरलाल गंजीर, उपाध्यक्ष दयालु राम साहू, संरक्षक लालाराम साहू, धनराज साहू, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर साहू, सचिव यंत कुमार साहू, सह सचिव डॉ. गोपाल साहू, संगठन सचिव राधे लाल साहू, संगठन मंत्री धरमूराम साहू, नकुल राम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक नेमसिंह साहू, तहसील प्रतिनिधि डॉ. हरिकृष्ण गंजीर, तुकाराम साहू, सलाहकार पूरन लाल साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक कुलेश्वर साहू, खोरबाहरा राम साहू, परिक्षेत्रीय एवं ग्रामीण साहू समाज के समस्त अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी, समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!