गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- जनपद पंचायत गुरुर के अंतर्गत ग्राम तार्री में प्रधानमंत्री आवास मेला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां शासन के निर्देशानुसार एवं जिला व जनपद प्रशासन के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामों से पहुंचे हितग्राहियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 10 से अधिक हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र एवं नए स्वीकृति के लिए 150 से अधिक हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।
सभापति ललिता पीमन साहू ने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को पक्का आवास मिलने से राहत मिली है। प्रदेश में गरीबों, जरूरतमंदों को पक्का घर दिलाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा दी गई यह स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कच्चे मकान से जल्द ही छुटकारा दिलाएगी और जरूरतमंदों के सिर पर पक्का छत होगा।
मौके पर हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तकनीकी सहायक चंद्रशेखर सिन्हा, नरेगा से संजीव कुमार एवं आरईएस से सब इंजीनियर व्यास नारायण साहू, सचिव नागेश पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकनीकी जानकारी के बारे में हितग्राहियों को अवगत कराया गया।
विभिन्न ग्रामों से पहुंचे थे हितग्राही
वही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए स्वीकृति पर ग्राम तार्री में हितग्राही अशोक कुमार लोहार के घर सभापति ललिता पीमन साहू सहित जनपद सदस्य रेणुका रावटे, सरपंच राजकुमारी टंडन, उप सरपंच आलोक पटेल समस्त पंच गण, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन भी किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम तार्री सहित ग्राम भरदा, छेड़िया, धोबनपुरी, बगदई, सोरर, चिरचारी, धनोरा, अर्जुनी, कपरमेटा, टेंगना बरपारा से हितग्राही एवं ग्रामीण जन भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।