रायपुर/बालोद से खोमेश्वर गुरुपंच की रिपोर्ट : – केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ्य मितान को लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि इस योजना के अंतर्गत राज्य शासन से अनुबंधित कंपनी (TPA) FHPL के अंर्तगत स्वास्थ्य मितान की भर्ती की गई थी, इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगभग 700 कर्मचारी कार्यरत हैं।
वेतन विसंगति दूर करने प्रदेश के स्वास्थ्य मितान रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री से उनसे निवास में मुलाकात किए, समस्याओं को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत ही संचालक स्वास्थ्य सेवाए ऋतुराज रघुवंशी को फोन के माध्यम से संबंधित समस्या का शीघ्र निराकरण करने के लिए आदेशित किया।
तत्पश्चात सभी स्वास्थ्य मितान पुराना नर्सेज हॉस्टल के पास FHPL ऑफिस गए, जहां राज्य प्रबंधक श्री रिजवान को लेकर संचनालय स्वास्थ्य सेवाए सेक्टर 19 नया रायपुर गए। सभी स्वास्थ्य मितान, राज्य नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत के सहायक संचालक धर्मेद्र गहवाई से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इस दौरान शीघ्र ही वेतन भुगतान को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौपा।
ज्ञापन में स्वास्थ्य मितान के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 5 माह बीतने वाला है इसके बाद भी वेतन अब तक अप्राप्त है।वर्तमान में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार है, लेकिन लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मृतक के परिजनों को दे सहायता राशि
जानकारी के मुताबिक पिछले माह कोरबा जिले में कार्यरत काशीराम पटेल (स्वास्थ्य मितान) जो सीएमएचओ ऑफिस कोरबा में कार्यरत थे जिनका सड़क हादसे में निधन हो गया है, मृतक की पत्नी 5 माह की गर्भवती और एक बच्चा है, ऐसे में शासन प्रशासन को वेतन भुगतान तथा मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।