बालोद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद में पदस्थ वाहन चालक मुकेश कुमार यादव ने बालोद में रक्तदान कर क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित किया है।
ब्लॉक मुख्यालय गुरुर से लगे ग्राम कोलिहामार निवासी 42 वर्षीय मुकेश कुमार यादव अब तक 80 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है, जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं।
उन्होंने लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की। मुकेश कुमार यादव द्वारा रक्तदान से प्रेरित होकर उनके साथ में कार्य करने वाले विनय खत्री और पुरुषोत्तम वशिष्ट ने भी रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव तथा मोबाइल नंबर 6265169211है, जब भी किसी जरूरतमंद इंसान को ए पॉजिटिव रक्त की जरूरत होगी तो उन्हें संपर्क कर सकते हैं।
रक्तदान करने वाले वाहन चालक मुकेश कुमार यादव का कहना है कि अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं। इंसान ने कई तरह के कृत्रिम अंग तो बना लिए, लेकिन खून को लैब में आज तक नहीं बनाया जा सका। इसकी जरूरत के लिए इंसान आज भी रक्तदान पर ही निर्भर है।