balod24X7

सरल, सहज, शिक्षित व अपनी संस्कृति के कारण आदिवासी हल्बा समाज ने बनाई विशेष पहचान :- MLA संगीता सिन्हा

गुरुर/बालोद :–  विकासखंड के ग्राम बगदई में आदिवासी हल्बा सामाजिक सामुदायिक भवन का क्षेत्र की उत्कृष्ट विधायक संगीता सिन्हा ने लोकार्पण किया। समारोह के दौरान सामाजिक पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा विधायक संगीता सिन्हा का पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात उन्होंने समाज प्रमुखों तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में रिबन काटकर लोकार्पण किया।

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि आदिवासी हल्बा समाज बहुत ही सरल, सहज, शिक्षित और अपनी संस्कृति के कारण पूरे प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज का नया भवन बनने के बाद अब यहां रचनात्मक, सृजनात्मक कार्य, समाज की संस्कृति, परंपरा तथा समाज को सभी क्षेत्र में बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे समाज और गांव में एकरूपता देखने को मिलेगा। लाखों की लागत से बने इस सामाजिक भवन में अब समाज के पदाधिकारी समाज के हित में चर्चा करेंगे।

        हर क्षेत्र में समाज कर रहा विकास

अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरूर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि हल्बा समाज हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, जो अन्य समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, समाज के बच्चे चिकित्सा, शिक्षा, खेलकूद जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अपनी बेहतर प्रदर्शन कर समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं जो हम सबके लिए गौरव की बात है।

विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस समिति गुरुर के उपाध्यक्ष दुर्गुराम सिन्हा, महामंत्री सादिक अली, विधायक प्रतिनिधि टोमन साहू, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यशवंतपुरी गोस्वामी, कांग्रेस के वरिष्ठ चोवा राम, सेवानिवृत्ति प्राचार्य कांति पौशार्य, ईश्वर नायक मंचासीन थे।

मौके पर कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास भी पहुंचे थे, जहां विधायक संगीता सिन्हा ने उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द ही निराकरण करने की बात कही। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि किसी भी प्रकार से समस्या होने पर हम हर संभव मदद करेंगे।

इस दौरान समाज के अध्यक्ष रोमन चनापे, सचिव खुमान आर्य, कोषाध्यक्ष किशोरी पौशार्य, चंदाबाई भुआर्य, अंजनी नायक, गोपी राम सहित समाज के अन्य पदाधिकारी, सदस्य गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!