गुरुर, बालोद। गुरुर नगर के अंबेडकर चौक में टारस मोबाइल का शुभारंभ हो गया है, जहां सभी कंपनियों के फोन, रिचार्ज, टोपी, चश्मा, बेल्ट, घड़ी, डाटा केबल, गिफ्ट सामान भी उचित दाम पर उपलब्ध है।
👇👇 एक बार जरूर विजिट करें हमारे दुकान पर @& देखें वीडिओ 👇👇
गुरुर नगर के अंबेडकर चौक मे स्थित महार काम्प्लेक्स एवं तहसील रोड में संचालित इस टारस मोबाइल दुकान गुरुर में स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, कवर, बैटरी, चार्जर, वायरलेस इयरफोन, पर्स, ब्लूटूथ स्पीकर, घड़ी, दिवाल घड़ी, पर्फ्युम जैसे अन्य सामान भी उपलब्ध है।प्रो. छोटू गोस्वामी ने बताया कि यहां आधार कार्ड से फाइनेंस आधार किस्तों में भी किया जाता है। दिवाली पर्व के चलते यहां ग्राहकों को विशेष रूप से सुविधा दी जा रही है।
गुरुर नगर के अंबेडकर चौक मे स्थित महार काम्प्लेक्स एवं तहसील रोड में संचालित इस टारस मोबाइल दुकान गुरुर में स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, कवर, बैटरी, चार्जर, वायरलेस इयरफोन, पर्स, ब्लूटूथ स्पीकर, घड़ी, दिवाल घड़ी, पर्फ्युम जैसे अन्य सामान भी उपलब्ध है।
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें