गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- नेशनल हाईवे 30 एवं नेशनल हाईवे 930 में स्थित ग्राम पुरुर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु एकता व्यापारी संघ द्वारा कैमरा लगाया गया है, जिसका रविवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से उपस्थित अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम बालोद एसपी एसआर भगत के मार्गदर्शन में एवं पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी जयंत किरी थे। कार्यक्रम में परिवहन संघ धमतरी के अध्यक्ष अरविंद मुंदी ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, एसडीओपी बोनीफॉस एक्का, जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू, पुरुर सरपंच सुक्रिति यादव, थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा माँ भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बता दे कि यहां थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा द्वारा लगातार प्रयास के बाद यहां नेशनल हाईवे में सीसीटीवी कैमरा एवं बिजली आदि की व्यवस्था हो पाई है, जब से शिशुपाल सिन्हा की पोस्टिंग हुई है तब से यहां अवैध शराब, मारपीट, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अन्य अपराधों पर अंकुश लगा है।
समाज सेवी जयंत किरी ने कहा कि नेशनल हाइवे मे यह कैमरा अपराध से बचने व बचाने मे पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। नेशनल हाइवे के कारण यहाँँ समय समय पर घटना दुर्घटना होती रहती है लेकिन कई बार आरोपी पुलिस के पकड़ से फरार हो जाता है, ऐसे समय में यह सीसी टीवी कैमरा आरोपियों तक पहुंचने में सहायक होगा।
पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि अगर अपराध को रोकना है तो सबसे पहले नशा के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। उन्होंने क्षेत्र में लगातार गस्त करने के लिए अपील किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू, एसडीओपी बोनीफॉस एक्का, थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने भी संबोधित किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि यहां मुख्य चौक पर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा एक माह के भीतर दो कैमरा लगाने की भी प्लानिंग है। इसके लिए उन्होंने एकता व्यापारी संघ का आभार भी माना।
वहीं सामाजिक बुराई के खिलाफ अभियान चलाने के लिए ग्राम बोरिदकला एवं चितोद की महिला कमांडो के अलावा जरूरतमंदों को रक्तदान करने तथा घटना दुर्घटना पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने एवं 8 साल के भीतर हजारों पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी का पुलिस थाना पुरुर द्वारा सम्मान किया गया।
यह कार्यक्रम बालोद एसपी एसआर भगत के मार्गदर्शन में एवं पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठन तथा क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।