balod24X7

ग्राम पंचायत दरगहन में सचिव रहे श्री देवांगन का पंचायत द्वारा दी गई स-सम्मान विदाई

गुरुर/बालोद।  जनपद पंचायत गुरुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दरगहन में लंबे समय तक पदस्थ रहे सचिव कामता प्रसाद देवांगन का ग्राम पंचायत कनेरी में स्थानांतरण होने पर पंचायत द्वारा सम्मान विदाई दी गई।

सरपंच विजयेद्र धुर्वे ने कहा कि ग्राम पंचायत दरगहन में सचिव कामता प्रसाद देवांगन 8 वर्ष 7 माह तक पदस्थ रहे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम के विकास, हित में निर्णय लेकर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया है तथा उसका लाभ दिलाया है।

उप सरपंच कल्याणपुरी गोस्वामी ने कहा कि ने पंचायत सचिव को बेहतर व स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए, उनके बेहतर काम और मिलनसार व्यक्तित्व व उनके कार्यो की सराहना की।

विदाई समारोह के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सचिव कामता प्रसाद देवांगन को श्रीफल, गिफ्ट आदि भेंटकर उनका सम्मान भी किया गया।

इस दौरान सरपंच विजयेद्र धुर्वे, उप सरपंच कल्याणपुरी गोस्वामी, पंचगण श्रीमती कमलेश्वरी साहू, गंगाबाई साहू, रितु बाई, टेमीन साहू, परदेसी राम, बिंदिया कोर्राम, गंगेश्वरी नेताम, अश्वनी बाई, लेखनी नेताम, अनीता नागवंशी, अश्वनी बंजारे, अगेश्वरी ठाकुर, घसनीन नेताम, वेदान्तिन कोर्राम, लोकेश्वरी यदु, मंगतीन नेताम, जयराम कुंजाम सहित ग्राम जन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!