गुरुर/बालोद – विकासखंड के ग्राम धनेली में लाखों की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने लोकार्पण किया, ताकि इसका लाभ ग्राम वासियों को मिल सके। बता दे कि जिला पंचायत बालोद क्षेत्र क्रमांक 13 की सदस्या व कृषि स्थायी समिति की सभापति ललिता पीमन साहू ने अपने जिला विकास निधि से ग्राम धनेली में शीतला मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक, पंचायत परिसर में बोर उत्खनन व पक्की नाली निर्माण कार्य प्रदान किया है, जिसका लोकार्पण किया गया। समारोह की दौरान ग्राम पंचायत एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मंच आसीन अतिथियों का पुष्प हाल गुलाल से स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ऐसे में चारों तरफ विकास की गारंटी है अब गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल गौरव के अध्यक्ष कौशल साहू ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उसका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजना किसान, बेरोजगार, महिलाओं सहित सभी वर्ग को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने के लिए कारगर साबित हो रहा है। आने वाले दिनों में भी भाजपा की सरकार विकास की नई गाथा लिखेगी। विकास कार्यों के लिए उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों एवं क्षेत्र वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर सरपंच गोविंद राम गजपाल, भाजपा नेता दुर्गानंद साहू, भुवन लाल साहू, लीलाराम साहू, ईश्वर सार्वा, चित्तर ठाकुर ,भोजराम साहू, बूथ अध्यक्ष महावीर साहू, उप सरपंच ममता सोनवानी सहित पंचगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।