गुरुर/बालोद/कवर्धा/रायपुर/छत्तीसगढ़ >> लोहारीडीह हत्याकांड एवं कबीरधाम जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित संजारी विधायक संगीता सिन्हा सहित प्रदेश एवं विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए। शहर के गांधी मैदान में लोहारीडीह हत्याकांड एवं अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह की घटना ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है। सरकार से मृतक कचरू की बेटी लालेश्वरी साहू ने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने लड़ाई लड़ी है। वह पिता के हत्यारों को सजा दिलाने भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ी रही। अपने संघर्ष से लालेश्वरी ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। एक बेटी को न्याय मिला है। प्रदर्शन के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि लोहारीडीह हत्याकांड में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायकों में संगीता सिन्हा, भोलाराम साहू, हर्षिता बघेल, इंद्रलता मंडावी, कसडोल संदीप साहू, यशोदा वर्मा, सावित्री मंडल, कुंवर सिंह व अन्य नेता शामिल हुए। सभा के बाद कार्यकर्ता विधायक कार्यालय घेराव के लिए निकले तथा कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।