बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच🖋️: जिले के गुरूर विकासखण्ड के शासकीय मदनलाल साहू महाविद्यालय अरमरीकला में शनिवार 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजे से जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत एवं उनके ऐसिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता शासकीय मदनलाल साहू महाविद्यालय अरमरीकला के प्राचार्य डाॅ. यशवंत कुमार साव करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में हल्बा समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस आरएस नायक होंगे। सहप्रवक्ता के रूप में वनवासी समाज के सचिव कृष्णा साहू एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शासकीय मदनलाल साहू महाविद्यालय अरमरीकला के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश साहू, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों एवं वक्ताओं के द्वारा जनजातीय समाज के अतीत एवं राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में उनके योगदानों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।
- Home
- अरमरीकला में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत’ विषय पर होगा आयोजन देश व समाज के नवनिर्माण में जनजातीय समाज के योगदानों का किया जाएगा उल्लेख