गुरुर। विकासखंड के ग्राम सोंहपुर में लाखों की लागत से बनाए गए नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 3 का जिला पंचायत बालोद सभापति ललिता पीमन साहू ने लोकार्पण किया।
सामारोह में सर्वप्रथम सभापति ललिता पीमन साहू का ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
नियमित रूप से केंद्र भेजें बच्चों को
उन्होंने अभिभावकों को भी नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजने, गर्भवती महिलाओं को केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। साथ ही कुपोषण को दूर करने शासन एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान जनपद सदस्य पालसिंह भुआर्य, सरपंच सोहद्रा ठाकुर, पूर्व सरपंच गोकुल राम साहू, सचिव, समस्त पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साहियका व ग्रामवासी उपस्थित थे।