गुरुर। गुरुर विकासखंड के ग्राम बोहारा में रामधुनी प्रतियोगिता का क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संगी जहुरिया युवा रामधुनी समिति द्वारा आयोजित है।
शुभारंभ के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीण जनों को भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्रो के बारे में बताकर छोटे बच्चों को संस्कारवान बनाने की बात कही।
हर गांव में होना चाहिए धार्मिक आयोजन
उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम की तरह घर परिवार, गांव, समाज, राज्य को जोड़कर आगे बढ़ाना है। हर गांव में इस तरह धार्मिक आयोजन होना चाहिए, इससे घर, परिवार व गांव में सुख, शांति एवं समृद्धि मिलती है, उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को किसी भी तरह से परेशानी होने पर हर संभव मदद करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद की सदस्य केदार देवांगन ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के विधायक प्रतिनिधि टोमन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के सचिव यानेश साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष चोवाराम, सेक्टर प्रभारी तीर्थं शंकर, चितेश साहू, बुथ अध्यक्ष बाबूलाल साहू, सरपंच रेणुका साहू मंचासीन थे।
हर मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से रखी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने विधायक संगीता सिन्हा द्वारा बीते 5 सालों में किए गए बेहतर कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधायक संगीता सिन्हा की सक्रियता से क्षेत्र में चारों तरफ विकास हुआ है, जिसकी वजह से उत्कृष्ट विधायक का खिताब भी मिला है। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा बालोद के अलावा राज्य की प्रमुख मांगों को लेकर विधानसभा में प्रमुखता से रखती हैं, जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिल रहा है।
इस दौरान समिति के संरक्षक बाबूलाल साहू, अध्यक्ष पीतेश कुमार, उपाध्यक्ष अमरलाल साहू, सचिव रनेश साहू, कोषाध्यक्ष दूज साहू, श्यामू राम साहू, मोहन पटेल, गणपत यादव, कुंजेश साहू, छबिलाल सहित समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जनों का सहयोग।