गुरुर। केंद्र और स्टेट की GST टीम लगातार पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के बड़े व्यापारियों पर नजर बनाए रखी हुई है। टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की जांच पड़ताल की जा रही है।
गुरुर नगर में भी कांकरिया ब्रदर्स के संस्थानों पर बीती रात तक कार्यवाही चलती रही। हालांकि टीम के अफसरों द्वारा इस बारे में मीडिया के सामने कोई खुलासा नहीं किया गया और पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से हुई। सेंट्रल जीएसटी विभाग में कुछ महीने पहले हुए सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद से छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की कार्रवाई थम गई थी. लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गई है।
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने गुरुर में एक व्यापारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है. जिससे व्यापरियों हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी की एक 15 सदस्यीय टीम ने बालोद जिले के गुरुर नगर में किराना के होलसेल व्यापारी कांकरिया ब्रदर्स के दुकान और आवास पर छापेमारी की। इस दौरान टीम दस्तावेजों की जांच की. यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही. कांकरिया ब्रदर्स न केवल किराना व्यवसाय में संलग्न हैं, बल्कि उनके पास सोने-चांदी के सुभ ज्वेलरी की दुकान, खाद और बीज का व्यवसाय भी है।
ज्ञात हो की इसके पहले भी दल्ली राजहरा में एक गुटका व्यापारी के यहां इसी तरह से जीएसटी टीम का छापा पड़ा था। लगातार इस तरह की हो रही कार्रवाई से जल्द ही बालोद जिले में भी बड़ी कार्यवाही का अंदेशा है। जीएसटी टीम ने टैक्स चोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। गत महीनों से प्रदेश भर में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि विभाग आइटी टूल्स का प्रयोग कर टैक्स चोरी पकड़ रहा है। साथ ही ई-वे बिल की जांच कर रहा है। सूचनाओं व फील्ड से मिली जानकारी के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस बार प्रदेश के बजट में राज्य कर विभाग के अंतर्गत बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन के लिए भी कहा गया है।
विभागीय सूत्रों की माने तो सीजीएसटी कर चोरों के खिलाफ और विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।