
वन विभाग द्वारा बनाए गए कृष्ण कुंज में लटक रहा ताला, सफाई व देखरेख के अभाव में हो रहा अनुपयोगी
गुरुर/बालोद से खोमेश्वर गुरूपंच की रिपोर्ट :- लाखों की लागत से गुरुर नगर में वन विभाग द्वारा बनाया गया कृष्ण कुंज अब अनुपयोगी साबित हो रहा है। वन विभाग द्वारा कृष्ण कुंज के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया गया है, इसके साथ ही सफाई नहीं होने के कारण यंहा गंदगी, कटीली झाड़ी एवं खरपतवार…